शाहजहांपुर।। कहावत है कि दाढ़में लगे खून की पिपासा में प्राणी बार बार उसी खून का स्वाद पाने का भरसक प्रयास करता रहता है फिर चाहे उसे कुछ भी क्यों न करना पड़े कामावेश कुछ यही हाल शाहजहाँपुर पुलिस का है। नगर में जीवित पशुओं को अवैध रूप से कटवा कर प्रतिमाह लाखों रुपए होने वाली आय का लालच अब पुलिस छोड़ नहीं पा रही है इसके लिए वह अपने उच्च अधिकारियों को भी धता बताने से बाज नहीं आ रही। नगर की थाना सदर बाजार व चौक कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली कुछ ऐसा ही बयां कर रही है बीती 15 अक्टूबर को एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा काफी खोज बीन के बाद नगर में दर्जनों स्थानों पर भारी मात्रा में हो रहे अवैध पशु कटान की सूची में स्थान व कटान करा रहे कसाईयों एवं ठेकेदारों तथा इस कार्य के सरगना के नाम सहित बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के whatsapp नंबर पर इस निवेदन के साथ भेजी थी इस प्रकरण को अपने स्तर से गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें adg पुलिस बरेली ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर तथा सीओसिटी को कड़े निर्देश के साथ तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए adg के आदेश के क्रम में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने 16 तारीख को प्रातः 5:00 बजे नगर के कुछ चेंज तो स्थानों पर छापा मारा और भारी मात्रा में कटे हुए पशुओं का मांस वह असलाह समेत 6 कसाइयों को भी पकड़ लिया इसमें सर्वजन हिता मोर्चा के एक नेता की गाड़ी मे भरे कई कुंतल मास को भी पुलिस ने पकड़ा इमानदारी का टीका लगाए बैठी दोनों थानों की पुलिस को जब अपना मुंह काला होते दिखाई पड़ा तो उसने अपने को बचाने के लिए एक नया खेल रचना शुरु कर दिया कहते हैं आवश्यकता पड़ने पर पुलिस रस्सी को भी सांप बना देती है इन दोनों थानों की पुलिस ने भी अपने ने उच्च अधिकारियों को गुमराह करने की नीयत से कुछ ऐसा ही जाल रच डाला थाना सदर बाजार पुलिस ने जहां जलाल नगर में कुर्रेशियों वाली मस्जिद के पास चल रहे एक बड़े अवैध बूचड़ खाने पर छापा मारकर ताजा काटे गए जानवरों के मांस व हथियारों के साथ छह कसाइयों को गिरफ्तार किया लेकिन अपनी साख बचाने की नियत से थाना पुलिस ने पूरा मामला ही उलट दिया और पकड़े गए कसाईयों को डबल स्टोरी के पास जंगल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी दर्शाकर जंगल में पशु काटना दिखाते हुए चालान कर दिया वही थाना कोतवाली चौक पुलिस ने तो इनसे भी दो हाथ आगे बढ़ कर पकडे गए मुलजिम को मैं माल के उसे उचित दिखाते हुए छोड़ दिया छोटा ककरा से पुलिस ने सर्वजन हितायमोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद नवी की गाड़ी में भरे कई कुंटल मास को पकड़ा और बाद में उसके मांस आयातलाइसेंस पर बरेली से 10 कुंटल मांस की खरीद की रसीद तत्काल 2 घंटे में बनवाकर उसे वैध करार देते हुए थाने से छोड़ दिया और गाड़ी को मांस से खाली करा कर पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया ज्ञात हो कि उक्त मो० नबी के पास बरेली से माँस आयात कर वेचने का लाइसेंस है जिसके आधार पर यह छोटा ककरा में स्थित गोदाम में पशुओं का अवैध कटान करा कर दुकानो पर सप्लाई करता है सम्बन्धित थाने से इसका सीधा सम्पर्क रहता है मो० नबी व पप्पू कुरैशी जो शातिर चोर व लुटेरा है तथा जिसके खिलाफ थाना आर सी मिशन थाना रोजा थाना कोतवाली चौक एव थाना शाहवाद(हस्दोई) सहित जी आर पी में दर्जनो मुकदमें दर्ज है यह दोनो इस अवैध माँस कटान के सरगना है इन दोनों को प्रति दिन दोनों थानों में घूमते व पुलिस वालों के साथ चाय आदि पीते देखा जाता है।
शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment