Translate

Friday, October 18, 2019

आउटसोर्सिंग कम्पनी का 2019-20 एक वर्ष के लिए कार्य विस्तार के प्रस्ताव पर सर्व-सम्मति से सहमति दी गयी



शाहजहाँपुर।। किसान चीनी मिल पुवायाँ के स्थित सभागार में सभापति अध्यक्ष/जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में 19फरवरी 2019 की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कराये जाने पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष द्वारा वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक बुलाने के प्रस्ताव हेतु सहमति दी गई। मै0 आई0सी0सी0पी0एल. आउटसोर्सिंग कम्पनी का 2019-20 एक वर्ष के लिए कार्य विस्तार के प्रस्ताव पर सर्व-सम्मति से सहमति दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा आउटसोर्सिंग पर विगत तीन वर्षों में किये गये मरम्मत एवं रख-रखाव मद में सीजन एवं बन्दी सीजन में किये गये व्यय का विवरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल के प्लांट का अपगे्रडेशन (उच्चीकरण) का कार्य प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी की गई जिसमें प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिस पर अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि मिल चलने से पूर्व अपग्रेडेशन (उच्चीकरण) का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारी का वेतन बढ़ौत्तरी के सम्बन्ध में किये गये प्रस्ताव पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि वेतन बढ़ौत्तरी अन्य सहकारी चीनी मिलों से जानकारी करने के उपरान्त तुलनात्मक चार्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाये। वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु स्वीकृत बजट का अनुमोदन किया गया।अध्यक्ष द्वारा मिल में बी0आर0एस0 प्राप्त आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी को दोहरा लाभ लेने के कारण मुक्त करने के निर्देश दिये गये, जिस पर प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि मिल में वी0आर0एस0 प्राप्त आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी को धीरे-धीरे कार्य मुक्त कर दिया जायेगा।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील पुवायाँ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में गन्दगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक दिवस तहसील में सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, उपजिलाधिकारी पुवायाँ, श्री सौरभ भट्ट सहित मिल प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: