शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद की चौकी रेहरिया टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया साहबगंज के पास स्थित बिजला तालाब जो जंगल के करीब है जहां खतरनाक वन्यजीवों का आवागमन रहता है वहां पर टीम ने साहस का परिचय देते हुए तालाब को चारों तरफ से घेर कर दो अभियुक्त सर्वेश कुमार व सनी निवासी गण ग्राम साहबगंज थाना मोहम्मदी को मौके से शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया जिनके पास से करीब 63 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए दो अभियुक्त शिव सेवक व जगत जंगल में भागकर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश चौकी टीम द्वारा की जा रही है अभियुक्त गणों के पास से एक अवैध असलहा 12 बोर नाजायज व एक कारतूस जिंदा बरामद हुई अभियुक्त गणों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करा कर जेल भेजा जा रहा है चौकी रहरिया टीम के सदस्य रेहरिया चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पाठक hc महेश चंद्र वर्मा hc विजय बहादुर सिंह कांस्टेबल सुधीर कांस्टेबल मंदीप कांस्टेबल सचिन कांस्टेबल गौरव hg अरविंद उक्त ऑपरेशन में मौजूद रहे ,पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी है ।
No comments:
Post a Comment