Translate

Wednesday, October 23, 2019

ऑटो में बैठकर अपने मायके बरहन जा रही महिला का ऑटो गैंग के सदस्य पर्स लेकर भाग निकले


आगरा।। थाना एत्मादपुर से बरहन रोड पर ऑटो में बैठी महिला का ऑटो गैंग के सदस्य महिला का पर्स लेकर भाग निकले टूंडला निवासी संजना यादव पत्नी कैलाश यादव मंगलवार की दोपहर को अापने मायके बरहन जाने के लिए बरहन रोड से ऑटो मैं बैठी थी संजना ने बताया की बरहन तिराहे से 100 मीटर ऑटो चलने के बाद ऑटो चालक ने बहाना बनाकर महिला को उतार दिया बाद में महिला ने अपना बैग दिखा तो उसमें से पर्स गायब था महिला के मुताबिक पर्स में 4500 रुपये रखे थे संजना ने बताया ऑटो में पहले से दो महिला और एक युवक और एक चालक थे कुछ दूर चलते ही आगे बैठे एक व्यक्ति ने महिलाओं का बैग टीचर है जाने का बहाना बनाकर संजना को उतार दिया था पर्स लूट जाने से महिला काफी देर तक परेशान रही बता दें कि कस्बा एत्मादपुर मैं हाईवे स्थित बरहन तिराहे खंदौली चौराहा से कुछ दूर स्थित दो बैंक शाखाओं के पास भी पुलिस की मौजूदगी रहती है इसके बाद भी ऑटो गैंग महिला का पर्स लेकर भाग निकले पीड़ित महिला ने एत्मादपुर थाने में तहरीर दी है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: