Translate

Thursday, October 10, 2019

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई


शाहजहाँपुर।। सिंचाई बन्धु की बैठक मा0 उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत चैढ़ेरा माइनर में सिल्ट सफाई कराने की माँग की गई, श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक  कटरा द्वारा हरदोई शाखा पर लगे अवैध कुलावों को बन्द कराने की माँग की गई, जिस पर सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा नहर बन्दी के दौरान अवैध कुलावे बन्द कराने का आश्वासन दिया गया। कृषकों द्वारा विद्युत विभाग के अन्तर्गत ग्राम चैढे़रा में एक सप्ताह पूर्व बिजली के खम्भे में करंट आने से एक गाय की मृत्यु होने की शिकायत की गई तथा विद्युत लाइन ठीक कराने की माँग की गई, श्री मानवेन्द्र सिंह द्वारा रौजा राजबहा में सिल्ट सफाई कराने की माँग की गई जिस पर सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि उक्त राजबहा सिल्ट सफाई कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं है, परन्तु इसके लिए विशेष धन की माँग कर कार्य कराने का प्रयास किया जायेगा। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सिल्ट सफाई कार्य समय से कराने का आग्रह किया गया ताकि कृषकों की फसल की सिंचाइ्र हेतु नहरें समय से संचालित हो सकें। कृषकों द्वारा नलकूप खण्ड के अन्तर्गत नलकूपों की नालियों पर अवैध कब्जों के सम्बन्ध में नलकूप विभाग के उपराजस्व अधिकारी की कार्यशैली पर विरोध प्रकट किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि, मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश, श्री हृदयेश कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि, मा0 विधायक पुवायाँ श्री फकीरेलाल वर्मा प्रतिनिधि, श्री संजय मिश्रा, मा0 शिक्षक विधायक श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर, श्री जितेन्द्र यादव उर्फ अड्डू प्रतिनिधि मा0 एम0एल0सी0, कृषकगण एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, श्री आर0के0 वर्मा अभियन्ता शारदा नहर खण्ड एवं राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम तिलहर, पुवायाँ, जलालाबाद, एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: