Translate

Tuesday, October 8, 2019

मेडिकल व प्राथमिकी से क्यों कतरा रही ऊँचाहार पुलिस,क्या पीड़ित को नही मिलेगा न्याय


ऊँचाहार,रायबरेली।। ऊँचाहार थाना क्षेत्र की बिटाना पत्नी पप्पू निवासी ग्राम पूरे बेनऊ मजरे रामसांडा तहसील व थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली ने विपक्षीगण रामनरेश व प्रमोद कुमार पुत्रगण जगदीश प्रसाद , आलोक कुमार व सर्वेश कुमार पुत्रगण दिनेश कुमार , राजेश पुत्र हरिप्रसाद , सतीश पुत्र मथुरा प्रसाद , विपिन पुत्र बब्लू निवासीगण ग्राम पूरे दिनउ मजरे रामसांडा तहसील व थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रायबरेली को एक प्रार्थना पत्र दिया है।जिसमे बताया कि विपक्षी गणों द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर.2019 ई० को लाठी डण्डों और लात घूसो से मारने व भद्दी – भद्दी गालियां देने व जातिसूचक शब्दों का सम्बोधन कर गालियां देने व जान से मार डालने की धमकी दी गयी है।इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह हरिजन ( अनुसूचित जाति पासी ) जाति की है । विपक्षीगण उपरोक्त जाति के ब्राह्मण हैं । काफी दबंग , सरहंग , गिरोहबन्द , गुण्डा व भू – माफिया हैं । आये दिन लोगों से लड़ाई झगडा , गाली गलौज किया करते हैं। प्रार्थिनी ने ग्राम रामसांडा तहसील ऊंचाहार जिला रायबरेली की भूमि संख्या 26 / 3 रक्या 0 . 0360 हे0 का बैनामा दिनांक 15 . 01 . 2009 ई0 को ग्राम रामसांडा के ही बिन्दादीन पुत्र जगन्नाथ से बैनामा लिया है । बैनामा के दिन से ही प्रार्थिनी का कब्जा व दखल उक्त भूमि संख्या 25 / 3 में है । जिस पर अनवरत रूप से कब्जा व दखल मुझ प्रार्थिनी का चला आ रहा है । दिनांक 05 . 10 . 2019 ई0 को सुबह लगभग 09 : 00 बजे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के ससुर ( गज्जू ) अपनी उक्त भूमि संख्या 25 / 3 में स्थित अपने शौचालय की ओर से तार बांधने गये थे ताकि जानवर प्रार्थिनी की उपज ( लौकी , करैला आदि ) का नुकसान न पहुंचा सके।प्रार्थिनी व ससुर बांस गाड़कर तार बांध ही रहे थे कि विपक्षीगण उपरोक्त एकराय होकर आये और मां बहन की गालिया देते हुए जातिसूचक शब्दों के साथ अभद्र गलियों का प्रयोग करते हुए मुझ प्रार्थिनी व ससुर को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और लात घूसों , लाठी डण्डों से मारने लगे । मुझ प्रार्थिनी व ससुर को लाठी डण्डों व लात घूसों से इतना मारा कि प्रार्थिनी के पेट में सूजन आ गयी है तथा प्रार्थिनी की पीठ पर व जाघ पर व बांहों पर लाठी डण्डों के चोट के निशान मौजूद हैं व ससुर को भी चोटें हैं । चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग जो कुछ दूर पर थे,चीखने की आवाज सुनकर दौड़ पड़े और बीच बचाव हुआ अन्यथा विपक्षीगण जान से मार डालते । इतना ही नहीं विपक्षीगणों ने मुझ प्रार्थिनी व ससुर ( गज्जू) को मारने के बाद तुरन्त यू०पी0 100 पुलिस को बुला लिया । यू0पी0 100 की पुलिस दिनांक 05 . 10 . 2019 ई0 को सुबह लगभग 09 : 30 बजे के आस पास पहुंची और मुझ प्रार्थिनी व ससुर की चोट को देखा तो विपक्षीगणों को यू0पी0 100 की पुलिस ने फटकारा और थाने आने के लिये कहा । प्रार्थिनी व ससुर घटना के ही दिन सुबह 10 : 00 बजे थाना ऊचाहार पहुंच गये और वहां पर अपने साथ हुए घटना को बताया तथा प्रार्थिनी व ससुर ने अपने शरीर पर विपक्षीगणों द्वारा लाठी डण्डों से मार के निशान भी दिखाया तहरीर भी दी गयी किन्तु थाना ऊंचाहार की पुलिस ने मुझ प्रार्थिनी की कोई सुनवायी नहीं की और न ही मेडिकल परीक्षण करवाया और न ही प्राथमिकी दर्ज की गयी । मुझ प्रार्थिनी व ससुर को ऊंचाहार की थाना पुलिस ने हवालात में बन्द कर देने की धमकी देते हुए थाने से भगा दिया । जिससे विपक्षीगणों के हौसले काफी बुलन्द हो गये हैं । घटना के दिन ही दिनांक 05 . 10 , 2019 ई० शाम लगभग 06 : 00 बजे प्रार्थिनी अपने उक्त खेत संख्या 25 / 3 में तार बटोरने गयी थी ( जिसे उक्त विपक्षीगणों ने उखाडकर फेंक दिया ) कि इतने मे ही विपक्षीगणों में से रामनरेश पुत्र जगदीश प्रसाद व सर्वेश पुत्र दिनेश कुमार व सतीश पुत्र मथुरा प्रसाद मौके पर मेरे खेत में आ गये और डण्डों तथा बिजली की केवल से मारने लगे और मारते – मारते जमीन पर गिरा दिया । चीखने चिल्लाने पर आस पास के खेतों में काम कर रहे लोग व औरतें दौड़ पड़ी और बीच बचाव किया । जाते – जाते विपक्षीगणों ने मुझे व परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी है । किसी वक्त भी विपक्षीगण मुझ प्रार्थिनी व परिवार के साथ कोई संगीन वारदात कर सकते हैं । प्रार्थिनी शाम को भी थाने में रिपोर्ट लिखवाने व मेडिकल परीक्षण हेतु गयी थी । प्रार्थिनी की थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की गयी और न ही मेडिकल परीक्षण ही करवाया गया है । प्रार्थिनी चल फिर पाने में चोटों की वजह से लाचार हो गयी है । विपक्षीगण बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं । विपक्षीगण किसी वक्त भी कोई संगीन वारदात ( कत्ल आदि ) मुझ प्रार्थिनी व परिवार के साथ कर सकते हैं ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: