Translate

Wednesday, October 16, 2019

पुरूषोत्तम श्री राम की बड़ी धूमधाम से बारात निकाली गई


एत्मादपुर,आगरा।। कस्वा ऑवल खेड़ा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बरात बड़े हर्ष उल्लास व बैंड बाजों के साथ निकाली गई जिसका उद्दघाटन    आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल जी विधायक राम प्रताप जी ने फीता काटकर राम बरात का उद्दघाटन किया तथा पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे सभी राम भक्त ने नाच गानों के साथ श्री राम बरात का आनंद लिया जिसमें सबसे पहले हनुमान जी की झांकी व काली की झांकी व सबसे बाद में चल रही राम जी की झांकी लोगों का मुख्य आकर्षण रही सभी महापुरुष  ने बड़े श्रद्धा भाव से राम बरात को निकालने में खुशी जाहिर की और पुलिस विभाग ने भी मौके पर रहकर  शान्ती व्यवस्था को बनाए रखा तथा पूरा आॅवल खेड़ा रोशनी से जगमगा रहा था सभी लोग कह रहे थे राम बरात का यह आयोजन हमारे यहां हर साल अधिकारियों के सहयोग से किया जाता है।

एत्मादपुर,आगरा से अनिल सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: