लालगंज रायबरेली। शारदीय नवरात्रि मे दुर्गा पांडालो मे आरती व पूजन अर्चन की चारो ओर धूम मची हुयी है।लालगंज क्षेत्र के 50 से अधिक स्थानो पर दुर्गा पांडाल सजाये गये है,जहां रोजाना सुबह शाम आरती व पूजन होता है।तौधकपुर गांव मे धीरू त्रिवेदी की अगुवाई मे िवम मिश्रा,ऋतिक त्रिवेदी,संजय,रिु त्रिवेदी,प्रिं त्रिवेदी,गोलू कुवाहा,जोहित त्रिवेदी,ौलेन्द्र त्रिवेदी,सती त्रिवेदी आदि के द्वारा मां दुर्गा की स्थापना की गयी है।ाक्रवार को सायं दुर्गा जागरण मे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता दीपप्रका शुक्ला,सती त्रिवेदी,सुील शुक्ला आदि ने पहुंचकर मां दुर्गे की महाआरती मे सहभागिता की।आरती के बाद सैकडो श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया गया।उधर लालगंज नगर के विकास नगर कोरिहाई वार्ड मे राजकुमार सभासद की अगुवाई मे मां भगवती जागरण कमेटी के तत्वाधान मे पूजन अर्चन का कार्य चल रहा है।ानिवार को कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमे सैकडो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम मे अनिल सोनी, विनोद सोनी, कृष्णा ,रमे ,संतोष,अजय आदि की विष सहभागिता रही।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment