Translate

Monday, October 7, 2019

दलित युवक की लाठी डंडो से पीट पीटकर की गयी हत्या


लालगंज रायबरेली।। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के गोविन्दपुर कठोइया गांव मे 25 वर्षीय दलित युवक की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दिये जाने की सनसनीखेज घटना प्रका मे आयी है।मामले मे मृतक के पिता ने लालगंज थाने मे तीन लोगो के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है।हत्या की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।जानकारी के अनुसार गोविन्दपुर कठोइया गांव मे रामधनी कोरी के पुत्र अखिले कोरी की हत्या का दी गयी है।रामधनी ने पुत्र की हत्या के मामले मे िवांकर,संजय,िवकुमार पुत्रगण सुखलाल के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत कराया है।सुखलाल की माने तो उसका पुत्र अखिले और हत्या के आरोपी गण बरौला निमंत्रण मे गये थे जहां शादी विवाह के रिते को लेकर कहासुनी हुयी थी।बाद मे रविवार को प्रतिपक्षीगणो ने देर शाम उसके पुत्र को लाठी डंडो से पीट दिया।सोमवार सुबह उसके पुत्र अखिले की हालत बिगडने लगी तो उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था बनायी गयी लेकिन तब तक घर पर ही अखिले की मौत हो गयी।प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियो को जेल भेजा जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: