फिरोजाबाद।। शनिवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विद्यालय के प्राचार्यो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हुई एक बैठक में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आंनदी बेन पटेल ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि देश को आगामी वर्ष 2025 तक क्षय रोग से मुक्त कराना सरकार की प्रार्थमिकता है। सरकारी प्रयासों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थायें मानवता की सेवा के लिए आगे आएं, अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें और क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनके उपचार में सहायक बनें। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्रेरणा पत्र भी प्रदान किये।लगभग एक घंटे तक चली मीटिंग के दौरान राज्यपाल ने कॉलेज के प्राचार्यों से छात्रों में पठन पाठन की अभिरुचि विकसित करने की अपील करते हुए कहा कि मोबाइल फोन की वजह से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। बच्चों में पठन पाठन से जुड़ी अभिरुचि जाग्रत करने के लिए महीने में कम से कम 45 मिनट का विशेष समय अवश्य दें। उन्होंने मध्यप्रदेश के कार्यकाल के दौरान चलाये गये अभियान रीड भोपाल की तर्ज पर पढ़े फिरोजाबाद - बढ़े फिरोजाबाद का संदेश दिया।महामहिम राज्यपाल की प्रेरणा से 513 बच्चों में से फिरोजाबाद सांसद चन्द्रसेन जादौन ने 11, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल सहित जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने 109 बच्चे, इस्लामियां इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य ने पांच बच्चे, पीड़ी जैन इण्टर कॉलेज प्रधनाचार्य ने पांच बच्चे, आर. के.इण्टर कॉलेज प्रधनाचार्य ने पांच बच्चे, एम.ड़ी.इण्टर कॉलेज प्रधनाचार्य ने पांच बच्चे और शेष बच्चों को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गोद लिया।अति महत्वपूर्ण बैठक में विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा, जिलाधिकारी फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद कुंवर पंकज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक, अपर सूचना अधिकारी दयाशंकर, मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ. एस. के.दीक्षित, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर आर. एस. अतेंद्र, जिला स्वास्थ्य समिति फिरोजाबाद के जिला प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्रीमती आस्था तौमर, जिला पी.पी.एम कॉर्डिनेटर मनीष कुमार, पी.एम.डी. टी. टी.बी. एच.आई.बी. कॉर्डिनेटर दीपक जैन सहित रेडक्रॉस सोसायटी के बद्रीविशाल माथुर एवं विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, रोटरी क्लब के ललितेश जैन, भारत विकास परिषद के आलिंद अग्रवाल, लॉयन्स क्लब के आर.बी.शर्मा, माथुर वेश्य इंटरनेशनल (महिला - तुलसी) से श्रीमती आशा गुप्ता, सेवा पथ जनकल्याण समिति से श्रीमती सीमा गुप्ता, जॉइन्ट ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद (महिला शक्ति) से वर्तिका जैन, आदर्श विकास संस्थान के राजेश दुबे, कोमल फाउंडेशन के अश्वनी कुमार राजौरिया, सदभावना सोसायटी के निर्भय गुप्ता, जनआधार कल्याण समिति के प्रवीन कुमार शर्मा, जॉइन्टस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद क्लब के मुकेश मामा, गेल इंडिया (वोकार्ड फाउंडेशन) के मनोज कुमार, जीत प्रोजेक्ट के मनोज कुमार संस्था प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment