Translate

Friday, October 18, 2019

अपने काम एव समाज के प्रति ईमानदार रहे : अनन्त देव जी


कानपुर । कानपुर पुलिस लाइन मे परेड सलामी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव जी ने पुलिस अधिकारियों समेत कर्मियों से अपने संक्षिप्त सम्बोधन मे कहा हम सब पर समाज के हर तबके की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जिसे पूरी निष्ठा के साथ अपने करतब्यो के प्रति ईमानदार रहना चाहिये त्योहारों मे किसी भी प्रकार अशान्ति न हो न अपराधिक तत्व अपने मकसद मे कामयाब हो सके उनपर पैनी नजर रक्खी जाए हमारे अपराध जिला सवाददात विकास कुमार ने बताया कि एस एस पी ने मौक पर मौजूद सभी का बारीकी से निरीक्षण भी किया

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: