ऊंचाहार,रायबरेली।। तेज रफ्तार ट्रक का कहर आज फिर ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा में देखने को मिला जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा का है जहां सवैया हसन गांव निवासी नीरज कुमार (22)पुत्र रामखेलावन अग्रहरि किसी काम से बाइक से सवैया तिराहा आया हुआ था जैसे ही वह सड़क पार करने के लिए मुड़ा तभी रायबरेली की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक यूपी 33 X 8791 ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे बाइक सवार नीरज कुमार अग्रहरी की मौके पर ही मौत हो गई उधर तेज रफ्तार ट्रक ऊँचाहार की तरफ भागा तभी राहगीरों ने बाइक से दौड़ाया और रेलवे क्रॉसिंग के पास रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है नीरज की मौत की सूचना पाकर कोहराम मच गया बता दें कि नीरज कुमार बहुत ही सीधा साधा लड़का था वहां मौजूद लोगों का कहना है कि 2 टैंकरो के सड़क किनारे खड़े होने की वजह से यह दुर्घटना घटी क्योंकि टैंकरों के खड़े होने की वजह से सड़क पार करते समय सामने से आ रहा ट्रक नहीं दिखाई पड़ा इसलिए यह दुर्घटना घटी आपको बता दें कि आए दिन ट्रक व टैंकरों के सड़क के किनारे खड़े होने की वजह से इस तरीके की घटनाएं होती रहती हैं जिसमें बहुत सारे लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है लेकिन प्रशासन से बेपरवाह है
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment