Translate

Thursday, October 10, 2019

माँ अखण्ड जागरण समिति कमेटी नरेन्द्रपुर मे 25 वा माँ दुर्गा पूजा का आयोजन


रायबरेली।। माँ अखण्ड जागरण समिति कमेटी नरेन्द्रपुर मे 25 वा माँ दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को समिति द्वारा एक भव्य माता के जागरण का आयोजन किया गया। लखनऊ की मंचल सांस्कृतिक दल ने माँ का गुणगान किया।  दल द्वारा मनोरम सजीव झांकी का आयोजन किया गया। पूरी रात माँ के भक्त जमे और कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है घुरवारा चौकी इंचार्ज श्रीराम पांडेय, व डॉ महावीर प्रसाद मौर्या,व आर0बी0 सिंह ,रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वंदना से किया गया, संचालम मंचल प्रतापगढ़ी ने किया। अंजली मिश्रा द्वारा भोजपुरी में माँ का गुणगान किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसी क्रम में सुदामा द्वारिकाधीर नाट्य मंचन शिवशंकर के द्वारा, कर चले हमे फिदा जानो तन साथियों में विवेक पाण्डेय के द्वारा, शंकर
पार्वती अंजली तिवारी के द्वारा किया गया। जिससे कार्यक्रम में चारचांद लग गये।कार्यक्रम के अन्त में सभी कलाकारों का  माँ अखण्ड जागरण समिति द्वारा भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी कालाकारों को प्रशस्तिपत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान देने वालों में समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर प्रधान, प्रबंधक देवी
प्रसाद त्रिवेदी, संयोजक राजेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष जयशंकर श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अरूण चैधरी, मोनी चैधरी, पिन्टू त्रिवेदी (पत्रकार), डा0 आलोक श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, बबिता चैधरी,सुधीर मौर्या, सूरज,आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: