Translate

Monday, October 7, 2019

कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन के मैचो मे मिर्जापुर व बनारस ने मारी बाजी


लालगंज रायबरेली।। स्थानीय बकी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में उ0प्र0 कबड्डी संध के तत्वाधान में जिला कबड्डी संध रायबरेली द्वारा 43वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरेनी विधानसभा के विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने दीप प्रजज्वलित कर व खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रका डालते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचाने एवं निखारने का जो कार्य रायबरेली कबड्डी सोसियेन कर रहा है,वह सरहानीय है।आयोजन अध्यक्ष गौरव अवस्थी व आयोजन सचिव सुनील कुमार सिंह एवं जिला कबड्डी संध के अध्यक्ष शिव सुन्दर शुक्ला ने मुख्य अतिथि विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह व विाष्ट अतिथि जीतलाल सैनी, उपजिलाधिकारी लालगंज को पुपगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।कबड्डी चैम्पियनिप में 10 जनपदों की टीम ने प्रतिभाग किया। पहला मैच चन्दौली और मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें मिर्जापुर ने 39 अंक लेकर विजय प्राप्त की। दूसरे मैच में वाराणसी ने 33 अंक प्राप्त कर सोनभद्र को पछाड़ा। उ0प्र0 कबड्डी संध के पर्यवेक्षक के रूप  में पी0के पाण्डेय व मो0 अकरम मौजूद रहे। निर्णायक एवं मैच रेफरी की भूमिका राम मनोहर, मनोज सिंह, विहारी राम पाल, सत्य प्रका, सुरे, जयांकर पाण्डेय, ओ0पी0 सिंह ने निभायी।इस अवसर पर ांतनु सिंह, हिमां तिवारी, डॉ0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, महेन्द्र त्रिवेदी, अरूण कुमार सिंह, राहुल यादव, संजय सिंह, विवेक, भीम प्रताप सिंह, विष्णु सिंह, अभिक रंजन, आर0 एस0 बाजपेयी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव अवस्थी व संचालन अवनी कुमार शुक्ल ने किया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल दोपहर 12 बजे खेला जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: