Translate

Wednesday, October 30, 2019

श्यामो में बंदरों का भारी आतंक होने से लोग परेशान है। बंदरों ने एक लड़की को किया घायल


आगरा।। शमशाबाद मार्ग स्थित बंदरो का भारी आतंक है रोज लोगो को परेशान करते है छत पर सामान को सुरक्षित नही रहता है फेका फेक होती रहती है ।आज श्यामो निवासी 15 वर्षीय सुमन पुत्र पप्पू अपने घर पर थी तो घर से बंदर बेशन की थैली को उठा लेगया तो सुमन ने उसका पीछा किया पीछा करते करते पास स्थित पेड़ पर चढ़कर बंदर को देख रही थी कि बंदर पेड़ पर ही चढ़ गया इससे भयभीत हो कर सुमन पेड़ से नीचे गिर गई सुमन के हाथ मे फेक्चर हो गया सुमन को 10 टांके लगाकर इलाज हुआ ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने वन विभाग से अबिलम्ब श्यामो इन बंदरो को पकड़ने की माँग की है। साथ ही चेतावनी दी है। जल्द बंदरो को पकड़ा नही गया तो आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा जिसकी  जिम्मेदारी वन बिभाग की होगी ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: