महराजगंज,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर पुर ग्राम सभा के कैडावा गांव मे चेकिंग को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी का मामला प्रकाश में आया है। दरोगा की तानाशाही से आजिज ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने महिलाओं बच्चों सहित गांव वालों को पीटा। जानकारी के मुताबिक कैडावा गांव में चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे दरोगा अशोक कुमार को ग्रामीणों को नागवार गुजरा,जिसकी जानकारी मिलने पर ठाकुर पुर प्रधान देशराज ने विरोध किया और दरोगा जी से भी हेल्मेट और बीमा पूछा तो दरोगा जी रौब झाडने लगे।लेकिन स्वयं की गाड़ी के कागजात न होने पर दरोगा जी को भी खुद अपना ही चालान काटना पडा। जिससे झल्लाए दरोगा ने थाने से फोर्स बुलवाई और देखते ही देखते गांव में पुलिसिया तांडव होने लगा।विवाद बढता देख प्रधान सहित ग्रामीण थाने पहुंचे।जहां पर रामराज,चन्नी व कौशल को गिरफ्तार करते हुए बन्द कर दिया गया।वहीं सूचना पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला की मौजूदगी में ग्रामीण शांत हुए और वापस लौटे जबकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपने पर अडी रही।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment