लालगंज रायबरेली।। प्रत्येक वर्ष की भांति श्रीदाहरा रामलीला कमेटी लालगंज की अगुवाई मे आज मंगलवार को रामलीला उत्सव मनाया जायेगा।रामलीला उत्सव का शुभारम्भ करूणा बाजार चौराहा स्थिति तुलसी उत्सव लान से होगा।यह जानकारी देते हुये कमेटी के कोषाध्यक्ष कपूर चन्द्र गुप्ता ने बताया कि रामलीला उत्सव का जुलूस झांकियो के साथ दोपहर 12 बजे निकलेगा।करूणा बाजार चौराहे से वीरा पासी तिराहे से बाई पास होते हुये गांधी चौराहा कोतवाली तक जायेगा।वहां से वापस होकर यापाल कपूर मार्ग से होते हुये मेनरोड पहुंचेगा।वहां से सब्जी मंडी,तिकोना पार्क,हनुमान मन्दिर रोड से होते हुये अम्बेडकर मार्ग से निकलकर रामलीला मैदान झांकियां पहुंचेंगी।कुछ छोटी झांकिया सर्राफा मंडी होते हुये भी निकलेंगी।रामलीला मैदान मे रामलीला का सजीव मंचन होगा।राम रावण युद्ध,रावध दहन के बाद राज तिलक का कार्यक्रम होगा।इस अवसर पर मेला भी लगेगा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment