Translate

Tuesday, October 8, 2019

अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा ने विजयदशमी के पावन पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया


शाहजहाँपुर।। अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के तत्वाधान में  आनंदपुरम कॉलोनी स्थित महासभा के कैंप कार्यालय परिहार कॉटेज पर विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता कुंवर मुनीश सिंह परिहार(एड0) ने कहा कि हम सभी क्षत्रिय बन्धुओ को मर्यादा पुरुषोत्तम राजा राम चंद्र जी के बताये मार्ग एवं  आदर्शों का पालन कर उनके  रामराज्य की परिकल्पना को दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करना चाहिए उन्होंने आगे क्षत्रिय समाज के नौजवानों से आह्वान करते हुए कहा कि जिस देश का नौजवान अपने पूर्वजों और इतिहास को भुला देता है उसके अस्तित्व को मिटने से कोई शक्ति नहीं बचा सकती है हमारे पूर्वजों ने क्षत्रिय धर्म का पालन करते हुए इतिहास बनाया है हमें किसी की सहानुभूति वा दया की जरूरत नहीं है क्षत्रिय समाज एक धर्म और जाति ना होकर सर्व समाज की रक्षक और छतरी की तरह रक्षा करने वाला धर्म है हम सब लोगों को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें आगे बढ़ना है और एकता के सूत्र में समाज के सभी जाति धर्म की रक्षा भी करनी है इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम राजा राम के चित्र पर माल्यार्पण किया और अपने अपने शस्त्रों का पूजन किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेंट्रल वार शाहजहांपुर के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मुनीश सिंह परिहार, मुकेश सिंह परिहार ,आशीष भदौरिया ,कौशलेंद्र सिंह, गौरव अनंत सिंह ,भूपेंद्र सिंह, वीरभान सिंह, राजभान सिंह रिंकू ,अजय कुमार ,प्रदीप सिंह परमार, रजनीश तोमर ,धीरज सिंह चौहान, सर्वेंद्र प्रताप गांधी, अतुल कुमार सिंह परिहार, आर्यन सिंह परिहार ,राजेश्वर सिंह ,अरुण सिंह डैनी, अभिषेक सिंह,आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: