स्विच ऑन करते ही रात को दूधिया रंग से जगमगाया नगर
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर पालिका परिषद नगर क्षेत्र में चार हाई मास्ट लाइटों का शुभारंभ स्विच ऑन कर किया गया।नगर में चार हाई मास्ट लाइटों का स्विच ऑन होते ही नगर के रामलीला मैदान इस्लामाबाद गुलौली रोड पुलिस चौकी मोड़ पर लाइटों का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता द्वारा स्विच ऑन कर किया गया।पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जनता की सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति दिलाने के साथ मोहम्मदी को नंबर एक शहर बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। नगर की सुंदरता को बनाए रखने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों की है। उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। इस मौके पर सभासद सुशीला वर्मा उर्मिला देवी संजू गुप्ता गयात्री देवी मीना स्पर्श मेहरोत्रा गोलू शिवम राठौर रितेश शुक्ला सुनील सक्सेना शिवम भदोरिया सहित आईटी पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment