Translate

Friday, October 18, 2019

अवैध पटाखा स्टोर पर पुलिस ने मारा छापा भारी मात्रा में बरामद किया पटाखा


कानपुर । मुखबिर के सटीक सूचना पर अनवरगंज पुलिस बिना समय गवाए नई सडक पर रहने वाले पर वे के घर पर छापा मार और सफलता पाली ढेर सारा पटाखे बरामद कर लिया मजे की बात यह कि जब थाना प्रभारी ने परवेज से पटाखा स्टोर के लिए लाईसेंस पुछा तो उसने मना कर दिया समझने वाली बात यह है कि इतना बडा जखीरा पकडा गया और बिना किसी लाइसेंस के इससे खुलासा हो गया कि आरोपियों कि हिम्मत  कितनी बढी हुयी है ऐसे मौके पर जब देश एलर्ट पर है और जखीरा रिहायशी इलाके मे बरामद हुआ है गर किसी प्रकार का विस्फोट हो जाता तो कितना भीषण रूप ले लेता फिलहाल पुलिस जिसमे खासतौर पर मुखबिर ने साबासी का काम किया है थाना प्रभारी ने बताया परवेज के अलावासादाब,साहेब और मुकेश को भी जेल की हवा खिलादी

विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: