आगरा।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला लाले मैं बुधवार की शाम को युवक की जांघ पर संदिग्ध हालात में गोली लग गई पुलिस का कहना है की युवक का भाई अपने भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है उसमें खुद अपनी जाघ पर गोली मारे ली वहीं युवक की पत्नी ने का कहना है की उसके जेठ ने पति को गोली मारी है थाना एत्मादपुर के गांव नगला लाले निवासी राजेंद्र यादव के पांच बेटे हैं जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है पुलिस के अनुसार इसी बात को लेकर 32 वर्षीय जय दयाल ने तमंचे से अपनी जांघ पर गोली मार ली वह घायल हो गया घायल की पत्नी रचना ने अपने जेठ पर गोली मारने कहां आरोप लगाया है पुलिस ने पीड़ित के घर की तलाशी लेने पर उसके ही घर में फ्रिज से तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद किया है सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज मैं भर्ती कराया गया है एएसपी सौरभ दिक्षित ने बताया की घायल की पत्नी रचना का आरोप गलत है तमंचा उसके घर में रखें फ्रिज के अंदर से बरामद हुआ है। जमीन के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment