Translate

Friday, October 18, 2019

जल शक्ति मंत्रालय ने गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया


कानपुर।। बिठूर मे गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए व गंगा किनारे बसे शहरों में रहने वाले नागरिकों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की पहल पर एवं नमामि गंगे की मुहिम के तहत गंगा एक्सपीडिशन कार्यक्रम 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से शुरू हुआ जो कि पश्चिम बंगाल से गंगासागर तक रिवर राफ्टिंग करके 12 नवंबर को पहुंचेगा एक्सप्रेशन गंदा कॉलिंग अर्थात गंगा आमंत्रण नाम दिया गया है जिसके गंगा के किनारे बसे जनसमूह जोड़कर उनको गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना है इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ की टीम रिवर राफ्टिंग करते हुए विभिन्न जिलों बदायूं फर्रुखाबाद कन्नौज कानपुर फतेहपुर प्रयागराज मिर्जापुर वाराणसी और गाजीपुर होते हुए 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर को बिहार में प्रवेश करेगी इस टीम का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट भारती भारती कर रहे हैं इसके अलावा 15 सदस्य एनडीआरएफ की एक टीम इस समूह को नदी में सुरक्षा प्रदान करें वही आज इस टीम के बिठूर पहुंचने पर बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट पर प्रमुख सचिव नगर विकास मुकेश कुमार ने  सभी सदस्यों का  फूल माला  पहनाकर  जोरदार स्वागत किया गया यह स्वागत कार्यक्रम नगर पंचायत बिठूर एवं नमामि गंगे निर्माणी संस्था द्वारा आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने अहम योगदान दिया कार्यक्रम में बिठूर के 3 विद्यालयों के बच्चों  राम जानकी इंटर कॉलेज राउंडटेबल गया प्रसाद जूनियर हाई स्कूल स्वर्णकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रिवर राफ्टिंग कर आए सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली एनडीआरएफ  रिवर राफ्टिंग टीम  के कमांडर  विनीत कुमार  एसआई जितेंद्र सिंह यादव  प्रीतम सिंह कन्हाई सिंह धर्मेंद्र कुमार  अफसर उसैन अंकित कुमार  ओमवीर सिंह लव कुश  विंग कमांडर परमवीर इक्वाडन लीडर दीप्ति के अलावा कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नाना राव पेशवा स्मारक सहायक प्रबंधक उमेंद्र यादव मारुत मिश्रा प्रवेश शुक्ला मौजूद रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: