फिरोजाबाद ।। रतीय लोक कल्याण समिति की एक बैठक जिला महासचिव राहुल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई|बैठक में भारतीय लोक कल्याण समिति के प्रबंधक/महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने समिति का विस्तार करते हुए विधान सभा कार्यकारिणी का गठन किया गया इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा मनोनयन पत्र वितरित किए गए| इस अवसर पर समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय गुप्ता ने समिति के माध्यम से कैंसर पीड़ित रोगियों को सहायता प्रदान करने के विषय में जानकारी दी| समिति के प्रदेश सचिव अनिल कुमार झा ने जल संरक्षण के विषय में लोगों को अवगत कराया तथा इसके बारे में कार्य योजना बनाकर करने का संकल्प लिया समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने संगठन के सभी लोगों से स्वच्छता अभियान का संकल्प सभी पदाधिकारियों को कराया गया तथा अपने-अपने क्षेत्र में इस पर कार्य करने पर जोर दिया बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए के साथ एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया| इस अवसर पर प्रबंधक/ महासचिव सुनील दत्त गुप्ता, निर्भय गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष , अनिल कुमार झा प्रदेश सचिव, अनुभव माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष , योगेश गुप्ता मंडल सलाहकार, राहुल गुप्ता जिला महासचिव द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए पियूष गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष , राहुल गुप्ता को जिला महासचिव, जीनू चक को विधानसभा सचिव, नितिन वर्मा को विधानसभा प्रभारी, विष्णु गुप्ता को विधानसभा कोषाध्यक्ष , मोहित सविता विधानसभा सचिव, अंकित गुप्ता विधानसभा सचिव, अतुल गुप्ता विधानसभा महासचिव, शैलेंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष , अश्वनी गुप्ता विधानसभा उपाध्यक्ष , अमित गुप्ता विधानसभा सचिव आदि पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment