शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम ने अशफाक उल्ला खाँ की मजार में बन रहे निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पार्क में बिम के टेढ़े होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार के भुगतान में कटौती करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने पार्क की बिल्डिंग में लोहे के ग्रिल लगे पाये जाने पर सम्बन्धित को निर्देश दिये कि लोेहे के ग्रिल के स्थान पर स्टील के ग्रिल लगाये जाए। उन्होेंने पार्क में फिनीशिंग के कार्य को ठीक प्रकार ढंग से करने को निर्देश दिये तथा यह भी निर्देश दिये कि पार्क में जो भी निर्माण कार्य किया जाए वह ड्रांइक डिजाइन के आधार पर ही बनाया जाए। ड्रांइक डिजाइन के अतिरिक्त बनाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि पार्क के निर्माण कार्यों को अपनी निगरानी में करायें तथा निर्माण कार्यों में गति लाने के साथ ही कार्य को समयावधि में पूर्ण करें। इस मौके पर नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment