Translate

Monday, October 14, 2019

14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का शुभारम्भ


शाहजहाँपुर।। 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2019 तक चलने वाले अभियान ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का शुभारम्भ  रेयान इण्टरनेशनल स्कूल में मुख्य अतिथि मा0 सांसद श्री अरूण कुमार सागर एवं विषिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मा0 सांसद श्री अरूण कुमार सागर अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इसलिए जीवन सुरक्षा के हिसाब से दो पहिया वाहन वाले चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें, और चार पहिया वाहन वाले शीटबैल्ट का उपयोग करें ताकि जोखिम से बचा जा सके। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सड़क यातायात सुरक्षा को सुगम बनाने हेतु रैलियाॅ निकाली जाए व गोष्ठियाॅ कर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु वाले युवक/युवतियों को वाहन चलाने पर परिवार के सदस्यों द्वारा अंकुश लगाया जाए तथा शराब पीकर वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। इस कार्य के लिए उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि जन सहयोग से दुर्घटनाओं पर विराम लगाने हेतु आगे आयें। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री दिनेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी (सदर) श्री कुलदीप सिंह रानावत, ग्रुप कैप्टन श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) श्री मनोज प्रसाद वर्मा, यात्रीकर अधिकारी मो0 आरिफ खान, यातायात निरीक्षक श्री विपिन शुक्ला, रेयान इण्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: