Translate

Monday, October 7, 2019

बिरनावां में लगाया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर


रायबरेली।।  इस दुनिया मे कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो गरीबों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ऐसे ही एक हस्ती है जो अपने आप मे कुछ नहीं पर गरीबो के लिए हमेशा उनके कदम आगे रहते हैं।एम आर एसोसिएशन के अध्यक्ष तेज कुमार सिंह के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गाष्टमी के दिन भी आज दिनाँक 06/10/2019 को डीह ब्लाक के विरनावा गांव में कमला कृष्ण हसानी भारत विकास परिषद चिकित्सा की ओर से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों का निशुल्क चेकअप ब्लड शुगर, बीपी, व अन्य जाँच मुफ्त में की गई व होम्योपैथ ,एलोपैथिक, अंग्रेजी दवाओं को भी मुफ्त वितरित किया गया गौरतलब है कि डीह ब्लाक के ग्राम बिरनावा गाव मे बने आस्तीक मंदिर (ठाकुर बाबा)के मंदिर परिसर में हर दुर्गाष्टमी के दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दराज से आये हजारों दर्शनार्थियों के लिए विशेष रूप से इस नेत्र शिविर चिकित्सा का आयोजन किया जाता है।जिससे आये  लोगो को इस सुविधा का लाभ मिल सके इसी प्रेरणा के साथ भारत विकास परिषद की ओरसे आयोजित चिकित्सा शिविर मे लखनऊ व रायबरेली से पहुंचे डॉ एल पी पाण्डे,डॉ मनोज जायसवाल, डॉ एस सी द्विवेदी, रवि मिश्रा ने 350 कुल रोगियो का निःशुल्क परीक्षण के बाद दवाओ का वितरण किया  आयोजक समाजसेवी तेजकुमार सिह ने कहा की पीडितो की सेवा ही सच्ची सेवा है और गरीबो के लिये निःशुल्क शिविर लगाया गया है |इस मौके पर  पूर्व प्रधान बिरनावां कुंवर सिंह, उमाशंकर गुप्ता ,राजीव सिंह ,अनुराग सिंह, संतोष सिंह, सावन तिवारी, शक्ति शेखर बाल्मीकि (पिछड़ा वर्ग संघ के अध्यक्ष) ,कमलेश सिंह छेदीलाल गुप्ता,व  शिविर मे  उमाशकर सावन जब्बार जितेन्द्र सुधीर विकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: