मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। कस्बे के मोहल्ला बाजार खुर्द स्थित श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में चल रहा श्री दुर्गा पूजा व महोत्सव का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ । समिति ने 29 सितंबर से मंदिर प्रांगड़ में मां दुर्गा का भव्य पूजा महोत्सव मूर्ति को स्थापित कर किया था । जो कि माँ दुर्गा पूजा 08 अक्टूबर को पूर्ण आहुति के साथ संपन्न हुआ । व महोत्सव का समापन 09 अक्टूबर को इमलिया घाट मियापुर में मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ । महोत्सव में हर रोज श्रद्धालुओं द्वारा सुबह व शाम आरती के साथ-साथ भजन संध्या , प्रतिदिन श्रृंगार पूजा व महा आरती का कार्यक्रम किया गया। महोत्सव में मुख्य रूप से कार्यक्रम मुख्य आयोजक पत्रकार आकाश सैनी समीर(एड०) व आयोजक कमेटी में गगन दिक्सित , दीपेंद्र सैनी , मुदित सैनी , प्रेम कुमार गुप्ता के साथ सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे । तो वही महोत्सव में सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी चूक देखने को मिली ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment