Translate

Wednesday, October 30, 2019

रायपुरवा एस एच ओ की लापरवाही बनी पत्रकार की हत्या का कारण


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शहर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता के मर्डर का खुलासा जांच कर पुलिस जल्द ही करेगी। पर एस एच ओ रायपुरवा अगर मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती। पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज से बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी।  इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एसएचओ रमाकांत पचौरी को दी थी, किंतु एस एच ओ पचौरी जी का कहना था की यह विजय गुप्ता की मनगढ़ंत कहानी है। लेकिन आज ये मनगढ़ंत कहानी कहीं ना कहीं सच साबित होती दिख रही है। बड़ा सवाल है कि क्या एस एच ओकी इस गलती परअधिकारी उनको निलंबित कर उचित विभागीय कार्यवाही करेंगे पुलिस अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही साथ एक टीम जिला उन्नाव भी भेजी गई है।

No comments: