कानपुर । जिले के अंतर्गत चौबेपुर ब्लाक के बन्दी माता रोड पर स्थित बैलेरुद्रपुर व शुक्लापुर गाँव के रोड का शिलान्यास
लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड भवन कानपुर नगर द्वारा वेस्टप्लास्टिक के उपयोग से बैले रुद्रपुर से शुक्लापुर मार्ग का शिलान्यास करने पहुँचे मिश्रिख लोक सभा सांसद माननीय अशोक रावतबिल्हौर विधान सभा के बिधायक भगवती प्रसाद सागर पूर्व ब्लाख प्रमुख रवि शंकर दीक्षित जी,जिला महामंत्री गोपाल दीक्षित,सांसद प्रतिनिधि रवि बाजपेई,गुड्डू सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,अटल शुक्ला,व लो0नि0वी0 के सभी अधिकारी गण सैकड़ो लोग उपस्थित रहे थे।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment