Translate

Friday, October 18, 2019

करगुंआ मोठ में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति एवं परिजनों को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च


फिरोजाबाद।। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव के आवाहन पर यादव महासभा नगर शिकोहाबाद के नगर अध्यक्ष विजय प्रकाश एडवोकेट एवं प्रदेश महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर करगुंआ मोठ में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति एवं परिजनों को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च का आयोजन किया गया कैंडल मार्च में समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव ने कहा पुलिस द्वारा यादव समाज के एक निर्दोष व्यक्ति की जिस पर अभी तक कोई एनसीआर तक दर्ज नहीं है नृशंस हत्या कर दी गई अपनी करतूत को छिपाने के लिए फर्जी एनकाउंटर बता दिया दोषी पुलिस अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है आगे बताया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यादव समाज हमेशा जुल्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा है। प्रदेश महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव ने कहा यादव समाज को इतना कमजोर न समझे यादव समाज दबे कुचले गरीब मजलूमों की लड़ाई लड़ता है हम अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्वक आंदोलन चलाते रहेंगे। नगर अध्यक्ष विजय प्रकाश एडवोकेट ने बताया स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति हेतु कैंडल का मार्च का आयोजन किया गया हम पुष्पेंद्र यादव के परिजनों को आर्थिक सहायता एक करोड़ रुपए और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जाए, की मांग करते हैं अबसर पर आदि सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी  उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: