Translate

Wednesday, October 16, 2019

संपूर्ण समाधान दिवस में 166 शिकायतों में से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण



फिरोजाबाद।। शासन के निर्देशानुसार जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस उत्तर प्रदेश सरकार के आयुक्त आवास व निदेशक नगर भूमि सीमारोपण एवं नोडल अधिकारी अजय चौहान की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित किया गया। विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राप्त 166 में से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रमाणित तथ्यों, फोटो और शिकायतकर्ता की संतुष्टि की पुष्टि के लिए आवेदक के हस्ताक्षर सहित एक सप्ताह में किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए हैं।आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता प्रवीन कुमार शर्मा निवासी मौहल्ला अटटावाला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पूर्व में की गई शिकायतों पर कार्यवाही न किये जाने के कारण पुनः 3 अक्टूबर की रात्रि में निगम द्वारा कराये गये पेच वर्क के दौरान वार्ड नम्बर 51 के पार्षद पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा प्रार्थी की दीवार का एक हिस्सा तुड़वा दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये हैं। जबकि निगम द्वारा पार्षद पति को कोई भी अधिकार नहीं दिये गए हैं। इस दौरान शिकायतकर्ता अशोक कुमार निवासी ग्राम रैपुरा ने कहा कि वह प्रशासन को कई बार अवगत करा चुका है कि ग्राम रैपुरा की राशन दुकान पर घपला करके गरीब जनता के माल की काला बाजारी हो रही है। किसी भी स्तर पर शिकायत का अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है। अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कोटा निलंबित करने के बाद पुनः बहाल कर दिया जाता है। इस शिकायत को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम सदर को स्वयं जांच कर एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये हैं। इसी प्रकार शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत शंकरपुर ममता ने अपनी शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत के अलादीपुरा निवासी निरंजन सिंह, राम स्वरूप, सोनपाल, आदि लोगांे ने वन विभाग की सरकारी जमीन सैकडों बीघा पर फसल उगा रहें है और उस पर खडे पेड-पौधों को काटकर बाजार में बिक्री कर रहें हैै। जिससे वन विभाग को लाखों रूपये की प्रतिवर्ष क्षति होती चली आ रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त राजस्व को पूरे प्रकरण की जांच कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी अजय चौहान एवं जिलाधिकारी फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह सहित शिकोहाबाद विधायक डा0 मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसडीएम सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: