समिति द्वारा दीपावली व सदस्य श्री आशीष सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया पुनीत आयोजन
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से सदस्य श्री विशाल देवल व सदस्य श्री प्रशांत शुक्ला के संयुक्त नेतृत्व में बालक बाल गृह नवादा व बालिका बाल गृह हथौरा बुजुर्ग में रह रहे बच्चो के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया| जहाँ समिति की ओर से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, महामंत्री श्री मनीष वर्मा, सदस्य श्री शिव कुमार प्रजापति, सदस्य श्री विकास वर्मा, सदस्य श्री धन्ना ने बालक व बालिकाओ के साथ दीपावली के त्यौहार के साथ साथ सदस्य श्री आशीष सिंह का जन्मदिन मनाया व बच्चो को उपहार स्वरूप नए वस्त्र, पटाखे, मिठाई, बिस्कुट आदि वितरित किये| दिवावाली का महत्व बताते हुए सदस्य श्री शिव कुमार प्रजापति ने बताया की यदि हमें धैर्य श्री राम से सीखना चाहिए, जिस दिन उनको राजगद्दी मिलने जा रही थी, एक दिन पहले उनको वनवास मिला तब भी उनका धैर्य नहीं टूटा उन्होंने शालीनता से वनवास स्वीकार किया, 14 साल बाद रावन का वध करके धैर्यता से वनवास काट कर जब श्री राम अयोध्या आये तब वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कहलाये, इस घटना ने, इस धैर्य ने उन्हें राम से भगवान राम बनाया, सदस्य श्री विकास वर्मा ने बच्चो को जटायु की कहानी बताते हुए जटायु को वीर व साहसी पंछी बताया, सदस्य श्री आशीष सिंह ने कहाँ कि इन बच्चो के साथ दीपावली व जन्मदिन मानते हुए आन्तरिक सुख की अनुभूति हुई है, जिसका अपने आप में एक महामूल्य है। कार्यक्रम के समापन पर बालिका बाल गृह की बालिकाओ ने हस्तकला के अंतर्गत हाथो से बनाये हुए दीपावली के दिये समिति को उपहार में भेट किये, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का आयोजन महामंत्री श्री मनीष वर्मा व सदस्य श्री श्वेत रस्तोगी ने किया। सभी के प्रति आभार सदस्य श्री सोनू मौर्या ने दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर, प्रभारी श्री प्रांजल मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्री विकास वर्मा ‘सन्नी’ नगर अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय, आई.टी प्रमुख श्री भरत गुप्ता, तिलहर नगर अध्यक्ष श्री अमित खत्री, मिडिया प्रभारी श्री कुलदीप कनौजिया,वरिष्ट सदस्य व्यापारी श्री दिनेश अग्रवाल, सदस्य श्री अभिषेक गोयनका, सदस्य श्री हेमंत सैनी, सदस्य श्री प्रकुल सिंह ‘मंगल’ सदस्य श्री अजय पाल वर्मा, सदस्य श्री शशांक श्रीवास्तव, मनु राठौर, मिष्ठी रस्तोगी, ज्योति सिंह समेत सभी द्रश्य व अद्रश्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment