Translate

Friday, July 26, 2019

सरेनी पुलिस ने 3 शूटर सहित 4 अभियुक्तों को अवैध शस्त्रो के साथ दबोचा ,3 फरार


रायबरेली।।जनपद में लगातार सफलताओं की झड़ी लगाने वाले  सरेनी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को व उनकी पूरी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता बड़े बड़े खुलासे कर अपनी गुडविल बरकरार रखने में माहिर थानेदार ने व स्वाट टीम व 2 अन्य थानेदारों के सहयोग से ।भारी मात्रा में अवैध असलहों व भाड़े के 3 शूटर सहित कुल कुल 7 को दबोचा।3 आरोपी फरार ।बताते चलें कि सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रधान पर जानलेवा हमला करने के तीन शूटरों सहित 7 अभियुक्त को  में अवैध शस्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार दिनांक 20 जुलाई 2019 को ग्राम प्रधान शिव बरन सिंह पुत्र बेनी सिंह निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी  स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2019 की रात करीब 10:00 बजे मै रायबरेली से अपने घर की तरफ गहरौली जा रहा था कि जैसे ही रामबाग इंटर कॉलेज के पास पहुंचा तो रास्ते मे एक बाइक खड़ी थी जिसको मैने हटाने के लिये कहा तो कहा गाड़ी खराब है वैसे मेरी गाड़ी के पास आकर मुझे जान से मारने की नियत से अज्ञात लोगों ने मेरे ऊपर फायर झोंक दिया जिससे मैं बचते हुए दूसरी तरफ भाग आये उसके बाद थाना स्थानीय पर निम्न धाराओं में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर 304 /2019 धारा 307/ 147/ 148/ 149/ 120B पंजीकृत किया गया इस घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें आज दिनांक 26 जुलाई 2019 को गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त शूटर रोहित सिंह व उसके छह अभियुक्तों को चंद्र मणि खेड़ा चौराहा थाना सरेनी रायबरेली से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 346,347,348,350 2019 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो पकड़े गए मुख्य अभियुक्त शूटर रोहित सिंह ने पूछताछ पर बताया कि मेरे गांव के प्रधान शिव करण सिंह उर्फ कल्लू सिंह मेरे राजनीतिक विरोधी हैं और मैं उनसे हमारी पुरानी रंजीश भी है मैंने और मेरे साथी जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ मोनू सिंह धर्मेंद्र सिंह राकेश कुमार सिंह रामगोपाल सिंह बलवंत सिंह दिलावर सिंह पुष्पराज सिंह ने मिलकर प्रधान कल्लू सिंह को जान से मारने की योजना बनाई तथा फतेहपुर से दो भाड़े के सूटर कुलदीप तिवारी और जितेंद्र सोनी और बउआ को भी शामिल किया दिनांक 20 साथ 2019 की रात्रि करीब 10:00 बजे हम लोगों ने प्रधान को जान से मारने की योजना बनाकर मोनू सिंह की मोटरसाइकिल सुरेश के खेत की मेड़ पर तिरछी लगा दी तथा प्रधान के आने का इंतजार करने लगी जैसे ही प्रधान अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से आया गाड़ी रोककर कहा कि मोनू रास्ते में गाड़ी क्यों खड़ी कर दी मोनू ने बहाना बताया कि गाड़ी खराब हो गई है इतने में मौका देखकर मैंने व सूटर जितेंद्र ने तमंचे से प्रधान पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया प्रधान शोर मचाते हुए वहां से गांव की ओर भागा तथा हम लोग भी मौके से भाग गए को मारने की योजना हम लोगों ने पुष्प राज की चक्की कारखाने पर बनाई थी आज हम लोग वकील से मिलने जा रहे थे तभी हम सबको थाना स्थानीय सरेनी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया गिरफ्तार वही पकड़े गए तिवारी सूटर ने बताया कि फतेपुर से सोनू गन शाप से कारतूस खरीदते हैं।यहाँ के लिए 40 कारतूस खरीदे थे।अभियुक्तों के नाम रोहित पुत्र शिव गोपाल निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी, कुलदीप तिवारी पुत्र रविंद्र लाल निवासी मंडी पुर थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर ,राकेश कुमार सिंह उर्फ सुरेश पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी रामगोपाल सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी करौली थाना सरेनी बलवंत सिंह पुत्र बृजपाल सिंह निवासी गहरौली थाना सरेनी दिवाकर सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी गहरौली थाना सरेनी पुष्पराज सिंह पुत्र देव शरण सिंह निवासी गहरौली थाना सरेनी फरार अभियुक्तों के नाम जितेंद्र सोनी उर्फ बाबा पुत्र भोला प्रसाद निवासी गंगा नहर कॉलोनी थाना कोतवाली नगर फतेहपुर जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ मोनू पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी गहरौली थाना सरेनी धर्मेंद्र सिंह उर्फ अंशु पुत्र अमर बहादुर निवासी गहरौली थाना सरेनी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो तमंचा 315 बोर एक रिवाल्वर 32 बोर 8 जिंदा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर दो जिंदा कारतूस 32 बोर छह जिंदा कारतूस 12 बोर के 4 व 
7 मोबाइल व विभिन्न कंपनियों के तथा नगद ₹35000 नगद गिरफ्तार किया गया इन सब का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर थाना गुरबक्श गंज थाना सरेनी लालगंज वा स्वाट टीम जनपद रायबरेली द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: