मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । धन कमाने की जल्दबाजी,छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र न दिया जाना उस जल्द बाजी का ही हिस्सा है।बताते चले ईश्वरीगंज स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियर कालेज मे छात्र छात्राओं ने उस वक्त हंग्गामा काट दिया।जब विद्यालय प्रबन्धन ने उन्हे बिना अतिरिक्त शुल्क अदा करने के बाद एडमिड कार्ड दिये जाने की बात कही इतना ही नही कार्यालय प्रमुख ने पहले कार्यालय का दरवाजा बंन्द किया बाद अपनी अपनी कार मे बैठ चले गये फिर क्या बच्चो ने हंग्गामा काट दिया सूत्रो का कहना है अगर पूर्व मे प्रबन्धन बताया होता तो उस प्लानिंग से बच्चे काम करते सभी लगभग दूर दराज से आए है।इस प्रकार छात्र छात्राओं पर खुले तौर पर अन्याय है। हालांकि हंगामें के बाद छात्रों की एकता के आगे विद्यालय प्रबन्धन को झुकना पडा और फिर उन्हे उनका एडमिट कार्ड वितरण करना पडा।
No comments:
Post a Comment