कन्नौज।। जनाब रईस अहमद खां का तारीख 29 जुलाई को रात मे निधन हो गया उनका जीवन ज्यादातर दरगाह अहसनी महमूदी में गुजरा और अमर उजाला अखबार के पत्रकार के रूप में समाज की सेवा की उनके निधन पर दरगाह अहसनी महमूदी के और मदरसा अहसनुल उलूम के समस्त सदस्य और बच्चों ने दुःख व्यक्त किया इस मौके पर मकसूद अहसन-दरगाह अहसनी महमूदी फायक महमूद आमिर मियां साहब-सज्जादा नसीन अहसनी महमूदी मोहम्मद मुकीम प्रधानाचार्य मदरसा अहसनुल उलूम शेखपुर तमाम स्टाफ के लोग शामिल हुए।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment