लखीमपुर खीरी ।। तहसील मोहम्मदी में ग्राम बंजरिया परगना अटवा पिपरिया के ग्राम वासियों को मोहम्मदी न्यायालय में दाखिल खारिज वरासत का बाद दार करने में कंप्यूटरीकृत प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था कई महीनों से लगातार लोग बारासत दाखिल खारिज के बाद दार करना चाह रहे थे लेकिन भूल एक सॉफ्टवेयर बाद की कंप्यूटर का संख्या अंकित ना हो ना हो पाने के कारण काश्तकारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा आज रजिस्ट्रार कानूनगो घुरई लाल द्वारा बताया गया तहसीलदार मोहम्मदी विकास धर दुबे के प्रयासों द्वारा आयुक्त एवं सचिव कंप्यूटर सेल लखनऊ से कल 24 जुलाई को ग्राम बंजरिया ग्राम कोड 13 55 38 परगना आठवां पिपरिया में कंप्यूटरीकृत वाद संख्या के अंकन में आ रही तकनीकी खराबी का निस्तारण लखनऊ से करा दिया गया है आप कोई भी काश्तकार अपना बाद न्यायालय में आकर दायर कर सकता है और अपनी समस्याओं का हल कर सकताहै।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment