मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर के प्रतिष्ठित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त उमा देवी चिल्ड्रेंस एकेडमी की संस्थापक एवं एवं प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में उनके 40 वर्षों के समर्पण संघर्ष तथा बहुमूल्य योगदान के लिए अबुल कलाम अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया, उनको यह सम्मान राजधानी दिल्ली की देशव्यापी संस्था अवंतिका जो कि पूरे देश में कलात्मक तथा बौद्धिक व्यक्तियों के विकास के लिए काम करती है, ने बनारस में दिया।ज्ञात हो श्रीमती गुप्ता ने 21 वर्ष पूर्व 1998 में नगर मोहम्मदी के पहले अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना 13 शेड के नीचे 20 बच्चों के साथ शुरू की थी जो कि आज तीन शाखाओं में हजारों बच्चों को शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त कर रही है। इस संस्था से हर वर्ष तहसील टॉपर निकलते हैं तथा बच्चे जिले व प्रदेश के मेरिट में भी सम्मानजनक स्थान अर्जित करते हैं। इस संस्था के कई बच्चे डॉक्टर इंजीनियर साइंटिस्ट इत्यादि बनकर देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।श्रीमती गुप्ता अंग्रेजी हिंदी तथा संस्कृत भाषाओं पर अच्छी पकड़ रखती है तथा आज 65 वर्ष की उम्र में भी स्कूल में लगातार 7 पीरियड्स पढ़ने के साथ 16 से 18 घंटे काम करती है।श्रीमती गुप्ता कहती है कि उनको यदि कोई बीमारी हो तो उनके लिए उसकी सबसे अच्छी दवा क्लासरूम और बच्चे हैं। श्रीमती गुप्ता एक बेहतर शिक्षक होने के साथ एक उत्कृष्ट शिक्षक ट्रेनर भी है। उन्होंने अपने जीवन काल में सैकड़ों शिक्षकों को प्रेरित किया है।
मोहम्म्दी शहर के गणमान्य जनों द्वारा दिए गए विचार
अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, मोहम्मदी - हमारे शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय यूडीसीए की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता के अबुल कलाम अवार्ड 2019 से अलंकृत होने पर मैं आज अपने नगर् वासियों सहित अपने को को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, यह उनके विगत 40 वर्षों की अथक परिश्रम व लग्न का पुरुस्कार है जो उनके शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान का प्रतिफल है।अतुल रस्तोगी मोहम्मदी खीरी- मैं अतुल रस्तोगी अत्यंत हर्ष व गौरव की अनुभूति कर रहा हूं कि श्रीमती पुष्पा गुप्ता जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुआयामी उदाहरण प्रस्तुत किया है अपने अद्वितीय प्रयासों के द्वारा हमारा मोहम्मदी क्षेत्र आज उनके अबुल कलाम आजाद से अलंकृत होने पर गौरव का अनुभव कर रहा है साथ ही श्रीमती पुष्पा गुप्ता आज संपूर्ण नारी शक्ति के रूप में प्रेरणा का स्रोत है। डॉ मयंक रस्तोगी मोहम्मदी खीरी- मैं मयंक रस्तोगी या जानकर हर्षित एवं गांव अमित हुआ हूं कि मेरी गुरु व प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता जी को राजधानी दिल्ली की अवंतिका संस्था द्वारा अबुल कलाम अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है मैंने उनकी छत्रछाया में श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त की है जिसके फलतः आज ही मोहम्मदी में अपने डेंटल अस्पताल का उद्घाटन करने जा रहा हूं। राममूर्ति शुक्ला प्रवक्ता हिंदी यूडीसी अकादमी- मैं राममूर्ति शुक्ला प्रवक्ता हिंदी यूडीसी अकादमी मोहम्मदी यह जानकर गर्व की अनुभूति कर रहा हूं कि प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता जी को यह अवार्ड उनकी कर्मठता बहुमुखी प्रतिभा एवं श्रेष्ठ व्यक्तित्व का ही निष्कर्ष है वह सदैव छात्र-छात्राओं के विकास हेतु तत्पर रहती हैं मैं भी उनसे अत्यंत सूक्ष्म ज्ञान अर्जित करता रहा हूं।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment