Translate

Tuesday, July 30, 2019

स्वतंत्रता दिवस में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त,) में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी आने वाले त्यौहारों में ई-दुज-जुहा (बकरीद), रक्षाबन्ध स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी आदि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में साफ-सफाई, विद्युत, पानी व सुरक्षा व्यवस्था आदि की तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बनी शहीद क्रान्तिकारियों, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंगाई, पुताई आदि की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाएॅ। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों को रंगोली व रोशनी से सजाया जायेगा। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, भाषा प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों को कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिये। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाए। जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि मदरसों में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषा प्रतियोगिता कराया जाना सुनिश्चित करें, और अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पुरस्कृत करें। श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रायः यह देखने में आया है प्रतिबन्धित प्लास्टिक के ध्वज खरीदे, बेचे जाते हैं। इस सम्बन्ध में उन्हांेने निर्देश दिये कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक ध्वज अगर किसी व्यक्ति द्वारा खरीदा या बेचा जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्लास्टिक ध्वज पर अंकुश लगाने हेतु छापेमारी के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। श्री सिंह ने कहा कि 15 अगस्त, 2019 को वृहद स्तर पर होने वाले वृक्षारोपण शासन की मंशानुसार 09 अगस्त, 2019 कर दी गयी है। 09 अगस्त के दिन जनपद के समस्त विभागों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्ष रोपित किये जायेंगे व 15 अगस्त को भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि परिवार के लोगों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक वृक्ष अवश्य रोपित करें ताकि जनपद को शुद्ध वातावरण की ओर लाया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दिनेष त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0पी0रावत, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी पुवायाँ श्री सौरभ भट्ट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: