आगरा। दिनदहाड़े तमंचा लगाकर नगदी लूटने की खबर ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी।घटनाक्रम बुधवार दोपहर का है जब अचानक एक फोन ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि दिनदहाड़े तमंचा लगाकर बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही सीओ सदर विकास जयसवाल, थाना ताजगंज और थाना सदर पुलिस के साथ में यूपी 100 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित मौके पर सदर थाना क्षेत्र के होटल क्लार्क शिराज के पास में मौजूद था। पीड़ित ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बाइक से बैंक से पैसे निकाल कर आ रहा था। पीड़ित के पास 45 हजार रुपये नगद थे। तभी एक बदमाश ने उससे लिफ्ट मांगी और कमर के पीछे तमंचा लगाकर नगदी लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया।हालांकि पुलिस को पीड़ित की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ इस मामले के खुलासे में जुट गई है।अब देखना होगा कि लूट की वारदात सही साबित होती है या फिर कहानी में झोल सामने आता है।
देवेन्द्र कुमार वघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment