Translate

Tuesday, July 30, 2019

एक्शन में आई पुलिस मारा छापा मौके से फरार जुए सट्टेबाज


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर-खीरी।। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भोगियापुर में बड़ी तेजी से हो रहे जुएं सट्टे की सुचना मिलते ही मोहम्मदी कोतवाल संजय त्यागी ने लिया संज्ञान मैं फोर्स मारा छापा मौके से फरार जुएं सट्टेबाज बताते चलें कि भोगियापुर में काफी समय से हो रहा था अबैध जुएं सट्टे का कारोबार जिसकी भनक मोहम्मदी कोतवाल को मुखबिर के जरिए पड़ी जिसको लेकर एक्शन में आयी पुलिस ने मारा छापा पुलिस देख जुआरी मौके से हुऐ फरार ग्रामीणों ने ली चैन की सांस कहां अब हो सकता है सुधार इस दौरान छापेमारी में हल्का दरोगा व हल्का सिपाही कृपा शंकर पांडे,रमाकांत राव आदि ने मारा छापा कहां नहीं चलेगी कोई शिफारिश अतिशीघ्र सलाखों के पीछे सट्टेबाज अवैध शराब माफिया होंगे।

No comments: