मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। हिन्दी साहित्य के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित संसद में आजम ख़ान के दिये गए बयान को बताया निंदनीय प्रियंका गांधी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल को बताया प्रियंका को चुके हुए लोग है प्रदेश की कानून व्यवस्था को बताया दुरुस्त हिन्दी भाषा हमारी मातृ भाषा है, सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहियें भाषा एक माध्यम है, हमारी मातृ भाषा में सभी कुछ है,जो अन्य देश अपनी भाषाओं को विकास के लिये कर रहें है हिन्दी भाषा में लिखनें एवं पढ़ने में कोई अन्तर नहीं है हिन्दी भाषा कें प्रचार प्रसार के लिये हम लोगों को दृढ़संकल्पित एवं एकजुट होकर लगना चाहियें। ‘‘दुर्गाप्रसाद हिन्दी शिखर सम्मान’’ हिन्दी भाषा के उत्थान हेतु एक उत्कृष्ट कार्य है।
No comments:
Post a Comment