मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर तीर्थ पर यात्रियों की सुविधा खास कर महिलाओ की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व भाजपा सांसद ईश्वर चन्द्र गुप्ता के काल यात्री निवास के साथ महिला वस्त्र परिवर्तन ग्रह भी बनवाया गया था किन्तु अब इस भवन पर नामामी गंगे का कार्यालय खोल दिया गया है इसके पूर्व एक परिवार आश्रय लिए हुए था कायदा तो यह कहता है कि यह कच्छ मुख्य घाट के बगल या निकट बनवाया जाना चाहिये था घाट से दूरी के कारण कोई महिला कपडे बदलने इस कच्छ मे नही जाती कारण कुछ और भी है।
No comments:
Post a Comment