Translate

Sunday, July 28, 2019

भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व में बूथ चलो का आगाज किया गया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बूथ चलो अभियान आज सभी बूथों पर एक साथ चला जिसके अंतर्गत सभी जिला पदाधिकारी जिले में निवास करने वाले क्षेत्र पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन पूरे दिन सी ग्रेड के बूथों पर पहुंचकर भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देते नजर आए ।शाम 4:00 बजे पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिला पदाधिकारियों की नियमित बैठक आयोजित की गई जिस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि नेतृत्व द्वारा 27-28 बूथ चलो अभियान के अंतर्गत पार्टी के सभी वरिष्ठ जनों ने अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर सदस्यता अभियान में भाग लिया है प्रत्येक बूथ पर कितने सदस्य बने इसकी भी समीक्षा बैठक में की गई श्री मैथानी ने कहा कि आज समाज के अलग-अलग वर्गों में सदस्यता की गई अनेकों सामाजिक संगठन के लोगों का भाजपा नेतृत्व पर विश्वास बढ़ा है और बूथ पर पहुंचते ही लोग स्वप्रेरणा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । बैठक में जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह,संतोष शुक्ला,प्रमोद त्रिपाठी अभिनव दीक्षित,जनमेजय सिंह,गिरजेश बाजपेई,आदि थे ।

No comments: