रायबरेली।। प्रदेश की सरकार जहां पर अपनी छवि सुधारने के लिए लगातार प्रशासन को सख्त हिदायत देती है कि जनता के हितों को विशेष ध्यान दिया जाए लेकिन कुछ ऐसे मानहते हैं जो नहीं मानते जोकि सीएम योगी की आज्ञाओं का खुला उल्लंघन हैं । ताजा मामला थाना सलोन के आशिका बाद इंदिरा नगर बाजार का है जहां पर दबंगों ने जमीन को लेकर खुलेआम लाठी-डंडों से औरतों के ऊपर हमला बोलकर बहुत ही बुरी तरह से लहूलुहान कर देते हैं घायल महिलाएं जब थाने जाती है तो उन्हें दुत्कार कर भगा दिया जाता रहा है।आपको बताते चलें यह मामला सली मून निशा पत्नी मोहम्मद यासीन निवासी आशिका बाद इंदिरा नगर बाजार थाना सलोन की रहने वाली हैं यह अपने पुश्तैनी जमीन पर भवन निर्माण करती हैं तो दबंग प्रवृत्त के सद्दाम पुत्र निजाम, निजाम पुत्र लाल मोहम्मद, यासीन पुत्र निजाम, कालिया पुत्र निजाम, नफीस पुत्र निजाम आदि लोगों ने प्रार्थनीय के घर वालों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर देते हैं। विपक्षी गणों द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है, धमकियां दी जाती है, और जान से भी मार देने की धमकी देते हैं ।प्रार्थीनी अपने घर पर डर डर कर रात बिता रहे हैं ।आखिर ये कब तक मजलूम, अशहाय दबंग लोगों के जुर्म सहते रहेंगे । आखिर कब इन भू माफियाओं का प्रशासन का भय लगेगा । यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । अभी फिलहाल पूरा परिवार सदमे मे जी रहा है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment