Translate

Friday, July 26, 2019

शपथ लो कि जल संचय मे कोई कसर नही छोड़ेंगे: अनिरुद्ध सिह चौहान



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। सरकार की सर्व हिताय जल संचय योजना को लेकर चौबेपुर ब्लाक अन्तर्गत घाघपुर ग्राम सभा के उदयपुर मे कार्यशाला लगाई गयी जिसे सैकड़ो महिलाओ के अलावा किसानो ने भी हिस्सा लिया इस मौके पर क्षेत्र पंचायत अधिकारी अनिरूद्ध सिह चौहान ने कहा विद्वानों का कहना है कि जल ही जीवन है इस लिए जल का आवस्यकता के मुताबिक ही स्तेमाल किया जाना चाहिये पर ऐसा होता कम है क्योकि हम सभी पानी की अहमियत नही समझते है।जिस प्रकार साँस लेने के लिए हम सभी हवा का स्तेमाल करते है वह तो असीमित है पर जल तो नही है असीमित इस लिए बरसात मे पानी का संचय किया जाना मानव जीवन के लिए जरूरी है श्री चौहान ने सभी उपस्थित लोगो का दाया हाथ उठाव सपथ दवाई सिविल का संचालन विद्यासागर यादव ने किया।

No comments: