Translate

Monday, July 29, 2019

जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का निरीक्षण कर्मचारियों को निर्देशित किया कहा गन्दगी न रहे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ उन्हें नियमिता मिलता रहे समस्त सफाई कर्मचारियों के एसीपी समय से लगा दिया जाये यह उनका हक भी है। और अधिकार भी इसमे लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । समस्त परिसर की सफाई रहे कही भी गन्दगी न रहने पाये यह विशेष तौर पर देखा जाये कि परिसर में बरसात का पानी कही भी एकत्र न रहने वाले पुराने वाहनों की नियमता नीलामी करा दिया जाये निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी  आदि उपस्थित थे।

No comments: