Translate

Wednesday, July 24, 2019

अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल


बिलारी,मुरादाबाद।। दुपहिया वाहनों पर सुरक्षित सफर के लिए नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश जिले में लागू कर दिया गया है। अब किसी भी पंप पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने वाले पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शासन ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और दुर्घटनाओं में होने वाली मौत कम करने के लिए यह अभियान चलाया है। जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि दोपहिया वाहनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य करने की व्यवस्था करें। जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल की व्यवस्था सख्ती से लागू कराएं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने इस संबंध में सभी तेल कंपनियों व पंप संचालकों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि तत्काल इस व्यवस्था को लागू करें। बिना हेलमेट पहने आने वाले दुपहिया चालक को पेट्रोल नहीं दें। बिना बिना हेलमेट आने वाले को हेलमेट का महत्व बताते हुए उसे लगाने के लिए प्रेरित भी करें। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पत्र जारी करने के साथ आईओसी, बीपीसी, बा एचपीसी के स्थानीय अफसरों से फोन पर वार्ता कर नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है।

राघवेंद्र बीनू सक्सेना क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम हिंदी समाचार पत्र

No comments: