रायबरेली महराजगंज।। महराजगंज कस्बे में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का जोरदार चाबुक अतिक्रमण हटाए जाते समय नेता व सभासद तथा व्यापारी प्रशासन के सामने बेबस नजर आए। कस्बे में जाम से कराह रहे लोगों को राहत देने के लिए तेजतर्रार उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह और अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य एवं भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने महराजगंज बछंरावा रोड से लेकर रंधावा रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं कुछ दुकानदारों में आक्रोश भी देखने को मिला परंतु तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह की कुशल कार्यशैली के आगे एक भी ना चली।आपको बता दें कि, नगर पंचायत महराजगंज द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्षा सरला साहू को भी नहीं छोड़ा गया क्योंकि, कस्बे के रंधावा रोड पर बने उनके आवास पर नाली के ऊपर रैंप बनाकर उनके द्वारा भी अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन द्वारा पक्षपात न करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत प्रशासन का चाबुक चलाया गया तो वहीं रंधावा रोड पर स्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल के किराना स्टोर पर बना रैंप अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन के चाबुक से नहीं बच सका और तोड़ दिया गया। वही वरिष्ठ भाजपा नेता रामशंकर वर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा सभासद अंकुर गुप्ता रामशंकर वर्मा टोपी वाले पूर्व चेयरमैन भी अतिक्रमण की चपेट में आकर उनका भी रैम्प तोड़ा गया तो वही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य द्वारा विगत 1 सप्ताह पूर्व कस्बे के अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर वह लाउडस्पीकर से अलाउंस कराकर स्वत: अतिक्रमण हटा लेने की बात कही थी जिस पर व्यापारियों द्वारा कुछ अतिक्रमण तो हटाया गया और कुछ हठधर्मिता के चलते नहीं हटाया गया जिसके चलते नगर पंचायत उप जिला अधिकारी द्वारा नियत तिथि के तहत आज कस्बे के प्रमुख रंधावा रोड पर विशाल अतिक्रमण हटाओ अभियान उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व अधिशासी अधिकारी की देखरेख में चलाया गया प्रशासन द्वारा निष्पक्षता पूर्वक अतिक्रमण हटाने व सभी को एक समान देखकर अतिक्रमण तोड़े जाने को लेकर कस्बे की जनता उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार तथा तथा अधिशासी अधिकारी के कार्यों की सराहना कर रही है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment