आगरा।। फतेहाबाद मे एक युवक द्वारा केनरा बैंक में रुपए जमा कराने आए व्यक्ति से बैंक में ही 84000 ठग कर ले जाने की घटना के बाद थाना फतेहाबाद पुलिस द्वारा बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार दोपहर प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार मय पुलिस बल के साथ कस्बा स्थित बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के बाहर आड़े तिरछे खड़े वाहनों को उठवा कर थाने भिजवाया। वही बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे व सायरन को भी चेक किया गया। यही नहीं इस दौरान थाने से बैंक पर ड्यूटी करने भेजे गए दो होमगार्ड कर्मी बैंक के गेट पर ना बैठ कर बैंक परिसर में बैठे पाए गए इस पर इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार ने उन्हें फटकार लगायी। स्टेट बैंक के अलावा अन्य बैंकों में भी पुलिस द्वारा बैंकों के सीसीटीवी कैमरे, सायरन, यूनिटी रजिस्टर चेक किए गए तथा बैंक के अंदर संदिग्ध लोगों की भी जांच पड़ताल की गई। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बैंक आने वाली जनता से अपील की कि वह अपने वाहनों को स्टैंड पर ही लगाये। तथा बैंक में पैसा जमा कराते समय अजनबी लोगों से सावधान रहें अधिक पैसा जमा कराते वक्त परिवार के किसी सदस्य को साथ लाएं या पुलिस में आकर सूचना दें। इस पर थाने से पुलिसकर्मी साथ भेजा जाएगा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment