Translate

Wednesday, July 31, 2019

25 वर्ष पहले मरी हुई मृतिका की जमीन का कराया एग्रीमेंट


रायबरेली।। भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे डीहा विनोहरा के रहने वाले यशवंत पुत्र राम लखन नामक एक युवक ने लोगों के साथ फ्रॉड करना चारसौ बीसी करना इस युवक ने अपना पेशा बना लिया है कभी किसी की जमीन में हेराफेरी करके तो कभी किसी को बैंक खुलवाने के नाम पर लाखों रुपए लेकर उसे फसाना इस युवक का कार्य बन चुका है।पीड़ित की  तहरीर पर भदोखर थाना क्षेत्र में इस नामित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज भी कराया गया जिसकी विवेचना भी की जा रही हैं।बताते चलें कि 9 जून को वादी सुखदेव प्रशाद पुत्र स्वर्गीय राम आसरे निवासी मेजरगंजथाना भदोखर की तहरीर पर यशवंत सिंह पुत्र राम लखन निवासी पुरे डीहा मजरे बिना होरा थाना भदोखर व अरविंद यादव पुत्र राम अवतार उर्फ भगवती पूरे मचल बाराडीह थाना सलोन रायबरेली के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया वादी सुखदेव ने बताया कि विपक्षी से करीब दो वर्ष से जान पहचान है। प्रार्थी विपक्षी संख्या दो पर विश्वास करता है यह कि प्रार्थी विपक्षी संख्या 1 से लगभग 1 वर्ष पूर्व विपक्षी संख्या 2 से मिलवाया और विपक्षी संख्या एक के संबंध में अपने संबंधों का हवाला देकर विश्वास करने को कहा यह है कि विपक्षी संख्या 1 ने प्रार्थी से बताया कि हमारे संबंध भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कई बड़े अधिकारियों से है अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारी जमीन पर बैंक शाखा हुआ तुम्हारे घर की दुकान के उपरोक्त कि किराए पर उठी थी खाली करा कर देना होगा यह कि प्रार्थी के पास रायबरेली सलोन मार्ग पर मेजरगंज में रोड के किनारे पर जमीन व कुछ दूरी पर रोड के दूसरी तरफ घर है जिसमें दुकानें बनी हुई है यह की प्रार्थी क्योंकि विपक्षी संख्या दो पर विश्वास करता था इसलिए उसकी उपस्थिति में विपक्षी संख्या एक के प्रस्ताव को विश्वास करके स्वीकार कर लिया गया यह कि विपक्षी संख्या एक व दो एक दिन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की नेम प्लेट लगी एक गाड़ी से आए जिसमें एक ड्राइवर व दो अन्य अधिकारी जैसे लोग उनके साथ आए थे और उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक से आए हैं जमीन देखने शाखा के लिए तुम्हारी जमीन एवं एस टी एम के लिए तुम्हारे घर पर अपनी दुकान देखने आए हैं इसके पश्चात उन्होंने हमारी जमीन की नाप की और दुकान देखा तो मुझे विश्वास हो गया कि विपक्षी संख्या एक सही व्यक्ति है उन्होंने मुझसे पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर कार्ड 10 फोटो और जमीन की खतौनी देने को कहा इस दौरान विपक्षी संख्या 2 से बात होती रही और उन्होंने फाइल चार्ज के नाम पर 75000 की मांग की क्योंकि उस वक्त धनराशि उपलब्ध नहीं थी इसलिए अपने मित्र लाल बहादुर यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासी ग्राम व पोस्ट भदोखर थाना से ₹49000 उधार लेकर से धनराशि अपने व्यवहार से निकालकर उपरोक्त पक्षियों द्वारा मांगी गई रुपया 75000 जनपद मुख्यालय में यूनियन बैंक के सामने स्थित होटल मिठास के उपरोक्त धनराशि दे दी गई जिसके साक्षी स्वरूप लाल बहादुर यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासी ग्राम व पोस्ट भदोखर मौजूद थे बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न है इन सब घटनाक्रम के दौरान विपक्षी संख्या एक के द्वारा प्रार्थी की दुकान से 46600 रूपय इमो रंगवा सीमेंट धान खरीदी गई जिसका भुगतान आज तक प्रार्थी को नहीं प्राप्त हुआ विपक्षियों द्वारा प्रार्थी को लखनऊ के विधान मार्ग पर एक जेपी मिश्रा नाम के एक व्यक्ति से यह कहते हुए मिलाया गया कीजिए ऊपर वर्णित बैंक के सबसे बड़े अधिकारी हैं तथा इन्हीं से प्रार्थी का काम होना है तथा यही फाइल आगे पास करेंगे इसके लिए प्रार्थी को जमानत के रूप में 500000 मात्र सुविधा शुल्क के रूप में 210000 कुल धनराशि 710000 मात्र छे के स्टांप आदि देना होगा जिसमें शाखा खुलने के पश्चात जमानत की धनराशि वापस हो जाएगी इसके पश्चात वहीं पर गाड़ी में बैठाकर एसबीआई लिखे हुए पेपर ऊपर 8 से 10 जगहों पर हस्ताक्षर कराए और कहा कि तुम्हारा लोन 6500000 भी उक्त बैंक से करा देंगे जिस से प्रार्थी बैंक है तो बिल्डिंग निर्माण करा सकेगा जिसके पश्चात प्रार्थी को भारतीय स्टेट बैंक से रुपए 18 प्रति वर्ग फीट बैंक का किराया व ₹15000 एटीएम का किराया प्रतिमाह प्राप्त होगा प्रार्थी द्वारा विपक्षियों पर सहयोग करते हुए रकम बड़ी होने के कारण धीरे-धीरे करके किस्तों में पैसा देता रहा जब ₹710000 प्रार्थी द्वारा विपक्षी संख्या 2 की उपस्थिति में दिया गया तो विपक्षी संख्या 1 को जनपद मुख्यालय में यूनियन बैंक के सामने स्थित होटल में भुगतान किया गया जिसकी पासबुक पर संलग्न है इसी तरह से जालसाजी करके करीब 8 से ₹900000 विपक्षी यशवंत सिंह व अरविंद कुमार द्वारा पीड़ित से ऐंठ लिए गए बैंक खुलवाने के चक्कर में व्यापार भी बंद हो चुका है सारा पैसा बैंक हेतु विपक्षियों को दे दिया गया है प्रार्थी ने विपक्षी संख्या दो से बात की तो उसके द्वारा कहा गया कि जैसे ही पैसा दे दोगे वैसे ही सारा सामान आ जाएगा क्योंकि प्रार्थी विपक्षी संख्या दो पर विश्वास करता था जिसके लिए प्रार्थी ने अपने मित्र गजाधर सिंह पुत्र माता बदल निवासी ग्राम सिमरा पोस्ट भदोखर थाना के चौहान मार्केट स्थित में पंजाब नेशनल बैंक से 150000 दिनांक 31-12-2018 समय लगभग 3:00 बजे बैंक शाखा के अंदर ही संख्या दो समक्ष विपक्षी संख्या 1 को अपने मित्र की उपस्थिति में भुगतान किया वहीं 15 से 20 दिन के उपरांत एटीएम हेतु किसी भी प्रकार का सामान नहीं आया तो मैंने प्रीत पक्षियों से संपर्क किया तो इन लोगों ने प्रार्थी को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया तो प्रार्थी उपरत्न पक्षियों पर शक होने लगा और जब भी मुलाकात होती तो कहते कि मेरी जिम्मेदारी है तुम्हारा पैसा कहीं नहीं जाएगा इस दौरान फोन पर हमारी बातें होती रही ऐसी ही बातों से ठहराते रहे और अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है इनके के बारे में पूरी जानकारी ली गई  तो यह दोनों युवक पूरी तरह से फ्रॉड निकले गहनता से जानकारी के बाद अभी प्रार्थी द्वारा पता चला कि खातेदार मेडा जिसकी मृत्यु 25 वर्ष पूर्व हो गई थी जिसके नाम पर दूसरे लोगों को लगाकर सुमित्रा पत्नी बलकरन  निवासी पुरे बेनी बेला बेला रायबरेली को मेडा की जगह खड़ा कर रजिस्ट्री ऑफिस में एग्रीमेंट दिनांक 20 मई 2019 को  करा लिया।जब इस बात का पता क्षेत्र के लोगों को चली तो जल्दी से अपनी पोल खुलने के चक्कर में इसका निरस्त्रीकरण भी कराया दिनांक 29 जुलाई 2019 को, फिर  से रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर मेडा की जगह सुमितृा को खड़ा किया तो ऐसे ही कई सारे सच हैं जो इस को जेल की हवा खिलाने के लिए काफी है ऐसे कई लोग हैं जो इस से पीड़ित हो चुके हैं लेकिन साक्ष ना होने के कारण कोई इस पर कार्यवाही करने से गुरेज ता है, फिलहाल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही होती है इस पर क्या ऐसे फर्जी लोगों पर पुलिस एक्शन लेती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: